पुड्डुचेरी : अब तक आप एटीएम से केवल पैसे ही निकालते होंगे, लेकिन पुड्डुचेरी में अब एटीएम से मां का दूध भी मिलेगा। समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के लिए जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) ने ह्यूमन मिल्क बैंक की स्थापना की है।
बुधवार को पुड्डुचेरी में इस बैंक का उद्घाटन हुआ। यह बैंक नवजातों की मांओं को ब्रेस्ट फीडिंग कराने के लिए काउंसलिंग भी करेगा। जिपमेर में हर माह 1500 बच्चों में से 30 प्रतिशत बच्चों का जन्म के समय में काफी कम वजन के होते हैं।
जिपमेर के डायरेक्टर एस सी पारिजा ने बताया कि इनमें से अधिकांश समय से पहले पैदा होने के कारण कमजोर होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नियोनैटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) में ह्यूमन ब्रेस्ट मिल्क बैंक की स्थापना की गई है।