मोटिवेशनल गुड इवनिंग विश अपने दोस्त और परिवार वालो के लिए

मोटिवेशनल गुड इवनिंग विश अपने दोस्त और परिवार वालो के लिए
Share:

1- दिल से दिल की बस यही दुआ है

आज फिर से हमको कुछ हुआ है

शाम ढलते ही आती है याद आपकी

लगता है प्यार आपसे ही हुआ है. 

गुड इवनिंग

2- मुझे ना जाने की ख़ुशी है अब

अब ना ही मरने का है ग़म

उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम

क्योंकि अब हर शाम है उनकी यादो के संग. 

गुड इवनिंग

3- रोज़ ढलती हुई शाम से डर लगता है

अब मुझे प्यार के अंजाम से डर लगतां है

जब से तुमने मुझे धोखा दिया

तबसे मोहब्बत के नाम से भी डर लगता है.

गुड इवनिंग

4- शाम होते ही यह दिल उदास होता है

सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है

आप को बहुत याद करते है हम

यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है.

गुड इवनिंग

5- चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो

मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो

मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर

मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो.

गुड इवनिंग

6- दिन गुज़र जाता है आपको सोच सोच कर

आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद

कटती नहीं शाम की तन्हाईयाँ

जाती नहीं तेरी याद तेरे जाने के बाद.

गुड इवनिंग

7- रात हुई जब हर शाम के बाद

तेरी याद आयी हर बात के बाद

हमने खामोश रह कर भी महसूस किया

तेरी आवाज़ आयी हर सांस के बाद.

गुड इवनिंग

8- दिल से दिल की बस यही दुआ है

आज फिर हमको कुछ हुआ है

शाम ढलते ही आती है याद आपकी

लगता है प्यार आप से ही हुआ है.

गुड इवनिंग

9- वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे

चाँद की किरण बनकर छत पे आएंगे

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा

तेरी हर शाम को फूलों से सजाएंगे.

गुड इवनिंग

10- दीये तो आँधी में भी जला करते हैं

गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं

खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम

दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.

गुड इवनिंग

बिक रहा है स्टीव जॉब्स का कंप्यूटर, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

NSO GROUP के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, इस कंपनी ने लगाया आरोप

रसोई घर में मिलने वाली यह चीज कर सकती है कई बीमारियों को ठीक

आखिर क्यों माना जाता है फुटबॉल के महानायक को आस्थावानों का चर्च ऑफ़ माराडोना

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -