भारत में लांच होगा moto X4

भारत में लांच होगा moto X4
Share:

लेनोवो के स्वामित्व वाली दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Moto अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन moto X4 भारत में लांच करने जा रही है. इसे 1 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. मोटोरोला इंडिया के ट्विटर हैंडल पर इस फोन से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस हैंडेसट को अन्य स्मार्टफोन बाजार में पहले ही लांच किया जा चुका है. Moto X4 को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया था. इसमें कि एक 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ था और दूसरा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था.

हालांकि भारत में लांच होने वाले moto X4 को 6GB रैम के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी के ट्वीट के मुताबिक ये स्मार्टफोन फास्ट, स्मार्ट और शॉर्प होने वाला है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित होगा. इसकी कीमत अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस लेटेस्ट हैंडसेट को भारतीय बाजार में करीब 25,000 रुपये के आसपास पेश कर सकती है.

Moto X4 को डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. इसमें एक 12 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है.

 

17 दिन का बैटरी बैकअप और कीमत महज 1,499 रुपए

गूगल की इस योजना के बाद कोई भी बन सकेगा पत्रकार

महिला सुरक्षा के लिए लांच हुआ 'शक्ति ऐप'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -