मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में Moto Z2 Play स्मार्टफोन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में इसके बारे में लगातार कोई ना कोई जानकारी लीक हो रही थी. कुछ समय पहले Moto Z2 Play स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें सामने आयी थी. वही बताया जा रहा था कि इसे 1 जून को लांच किया जा सकता है. जिसके चलते इसे आज लांच किये जाने की पूरी संभावना है. रॉलेंड क्वांट ने मोटो Z प्ले स्मार्टफोन के तीन नए पोस्टर जारी किए थे जिसमें फोन को अलग-अलग कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रे, व्हाइट और सिल्वर, व्हाइट और गोल्ड में दिखाया गया है.
moto z2 play स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने के साथ फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा.
फोटॉग्रफी के लिए moto z2 play स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने के साथ पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि इसके फीचर्स के बारे में लांच होने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट रूप से बता सकते है.
कौनसा एंड्राइड वर्जन हो सकता है रेडमी 5 ?
क्या रेडमी 5 और रेडमी 4 में कोई समानता होगी?
रेडमी 5 की कुछ तस्वीरें सामने आयी ये फीचर हो सकते है.
वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्राइड O वर्जन अपडेट.