देश की बड़ी दुपहियां वाहन निर्माता कंपनी हीरो Motorcorp ने अपनी 200 सीसी ऑफ-रोड मोटर साइकिल पर काम कर रही है. कंपनी अगले साल के अंत तक यह भारतीय बाजार में नज़र आ सकती है. रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने पहले ही बताया था कि वह चालू वित्त वर्ष में 200 सीसी वाली नयी मोटर सायकिल उतारेगी. लेकिन सबसे ज्यादा बड़ी बात यह है कि कंपनी हीरो एक्सट्रीम 200 एस या फिर 200 सीसी की कोई ऑफरोडिंग मोटर साइकिल को लांच करेगी.
आपको बता दे की हीरो इनप्लस को अक्टूबर 2011 में पेश किया गया था.
इसी साल मार्च के माह में इस बाइक को वेबसाइट पर से हटा दिया गया है. कंपनी ने इसे कम बिक्री के चलते बंद कर दिया. ग्राहक इस प्रोडक्ट को और ज्यादा पॉवरफुल चाह रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक मोटर साइकिल के अलावा हीरो साल 2018 के पहले तिमाही में अपने एक प्रीमियम स्कूटर के साथ नज़र आ सकती है. उसके अलावा अगले वित्त वर्ष में 2 नए स्कूटर के साथ दिखेगी.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?
एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स मिला Mahindra की इन कारों को
कम बजट में Bajaj लाया इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक
Benelli 150cc बाइक की डिजाइन हुई लीक, इन फीचर्स का होगा समावेश!
Yamaha फेज़र 250 भारत में होगी आज लांच, जानिए खूबियां