भारतीय बाजार में जल्द ही मोटोरोला का लेटेस्ट फोन मोटोरोला One Power लॉन्च होनेजा रहा है. यह मिड-रेंज फोन 24 सितम्बर को इंडिया में उतारा जायेगा. इस सम्बन्ध में मोटोरोला इंडिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी भी दी है. आपको बता दें कि लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कम्पनी ने यह स्मार्टफोन बर्लिन में आयोजित IFA 2018 शो में पेश किया गया था. गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत आने वाले इस फोन में मैक्स विज़न डिस्प्ले के साथ कई खास फीचर दिए गए हैं.
भारतीय बाजार में इसके कीमत करीबन 14,000 रूपये या इसके आसपास ही रखी जाएगी. खबरों की माने तो मोटोरोला का यह फोन शाओमी के पॉपुलर फोन रेडमी नोट 5 प्रो को सीधी टक्कर देगा. लॉन्चिंग के बाद यह फोन सेल के लिए अक्टूबर के महीने में उपलब्ध होगा.
यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करता है और इसमें 6.2 इंच का मैक्स विज़न फुल एचडी डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और नौच डिज़ाइन के साथ मिलेगा. इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिल जाएगी जो सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे का यूजेज टाइम देती है. motorola के इस फ़ोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी मिलेंगी. अब बात करते हुई इसके कैमरा सेटअप के तो आपको बता दें कि इस फोन में 16MP और 5MP का डबल रियर कैमरा मौजूद है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें कंपनी ने 12MP का कैमरा दिया है.
#Areyouready to feel the immense power, brought to you by Motorola and Google? Brace yourself to meet the #motorolaonepower, exclusively on @Flipkart, on 24th September at 12 pm. Register now: https://t.co/JHQCl3Ke8T pic.twitter.com/JdtvGIrGVz
— Motorola India (@motorolaindia) September 21, 2018
HONOR के इस फ़ोन की कीमत मात्र 6,999 रुपए, हुआ लॉन्च
मात्र 2 हजार रु में खरीदें XIAOMI का यह फ़ोन
1500 रु कैशबैक ऑफर के साथ अभी खरीदें xiaomi redmi note 5 Pro
NIKON के बाद फूजीफिल्म इंडिया ने पेश किया अपना मिररलेस डिजिटल कैमरा
केवल 4,299 रु में आपका हो सकता है Vivo V11 Pro, कीमत है 25,990 रुपये