शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला भी पंच होल डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि कंपनी का अगला स्मार्टफोएन Motorola P40 होगा और यह इसी फीचर के साथ आएगा. हल ही में इस फ़ोन की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. इनके मुताबिक इस डिवाइस की डिस्प्ले में पंच होल डिस्प्ले मौजूद रहेगा.
नए साल में धमाल के लिए OPPO तैयार, F19 और F19 Pro से मचाएगी हाहाकार
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़ोन की डिजाइन रेंडर भी लीक हुई है जिसमें देखा जा सकता है कि डिस्प्ले के अपर कॉर्नर पर एक कैमरा होल है जहां फ्रंट लेंस लगा हुआ है. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि सैमसंग, हुआवे और ऑनर जैसी दमदार कंपनियां पहले ही पंच होल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के साथ पेश कर चुकी है.
नए साल में कुछ नया और खास करने जा रही है Realme, हर किसी को है जानना जरूरी
इस स्मार्टफोन से पहले कंपनी Motorola P30 पेश कर चुकी है और अब वह Motorola P40 पेश करने जा रही है. वहीं इस फ़ोन की एक ख़ास और बड़ी बात यह है कि मोटोरोला इस फ़ोन को 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ उतरेगी. बता दें कि हाल ही में हॉनर दुनिया का पहला 48 mp riyar कैमरे वाला फ़ोन पेश कर चुकी है. फ़िलहाल मोटोरोला के नए फ़ोन के कई फीचर्स की भी जानकारी मिले है कि जहां बताया जा रहा है कि Motorola P40 में डुअल कैमरा दिया जाएगा और इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच की होगी. ख़बरों की माने तो इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी होगा और टॉप में 3.5mm हेडफोक कंपनी देने जा रही है.
अब हिंदुस्तान में इतिहास रचने आ रहा है honor v20, इसका कैमरा है दुनिया में सबसे ख़ास
आकर्षक डिजाइन के साथ भारत आया Reinvent iMi, ये ग्राहक नहीं छोड़ेंगे खरीदने का मौका
बाजार में तहलका मचा रहे हैं MIcromax के ये दो नए स्मार्टफोन, महंगे स्मार्टफोन को मात देने में सक्षम