कंपनी मोटोरोला ग्लोबल स्तर पर अपने बहुत पुराने फोन मोटो रेजर के फोल्डेबल वर्जन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। कंपनी मोटोरोला रेजर 2019 स्मार्टफोन को 13 नवंबर को लॉन्च किया जायेगा। इससे पहले फोन के फीचर्स से लेकर ग्राफिक्स तक लीक हो गए है। अब मोटो के फोल्डेबल फोन की कुछ नयी तस्वीरें भी सामने लाई है, जिन्में इसको देखा जा सकता है। वहीं, इन फोटोज को चीनी टेक साइट वीबो पर भी देखा गया है। कंपनी ने इस फोन में बटन के लिए आउटलाइन दिया है, जिसको फिंगरप्रिंट सेंसर में माना है। इसके अलावा उपभोक्ता को मोटोरोला रेजर में बड़ा और शानदार डिस्प्ले भी मिल सकता है।
Motorola Razr की लीक तस्वीरें - मोटोरोला रेजर की लीक तस्वीरों के मुताबिक, कंपनी ने इस फोन के निचले पार्ट में यूएबी टाइप-सी पोर्ट दिया हुआ है। साथ ही उपभोक्ता को 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिल सकता। इसके अलावा फ्रंट में ऊपर की तरफ नॉच भी दिया गया है। वही, डिवाइस में ईयरपीस और फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके दूसरी तरफ इन फोटोज में फोन फोल्ड और अनफोल्ड हुआ भी नजर आएगा। इसके साथ ही यूजर्स को रेजर के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन का सपोर्ट मिल रहा है।
Motorola Razr की संभावित स्पेसिफिकेशन - लीक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को इस फोन में 6.2 इंच का ओएलडी डिस्प्ले मिल रहा है, जिसका रिजॉल्यूशन 876x2142 पिक्सल हो सकता है। इसके साथ ही कवर डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 600x800 पिक्सल होता है। उमदा परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 710 एसओसी समेत छह जीबी रैम भी दी गई है। इसके अलावा इस फोन के चार जीबी रैम वाले वेरियंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के संकोच से कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स भी दे सकती हैं। इसके साथ ही 2,730 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन की कीमत 1,500 यूरो यानी 1,19,000 रुपये रख सकती है। हालांकि, मोटोरोला ने इस फोन को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
IPHONE यूजर्स को बड़ा झटका, जल्द करना होगा अपना फ़ोन अपडेट नहीं तो होगा भारी नुकसान
Google Chrome की मोनोपोली को समाप्त करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने उठाया बड़ा कदम