बीमार बेटी से मिलने के लिए तरस रही है ये मशहूर एक्ट्रेस, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

बीमार बेटी से मिलने के लिए तरस रही है ये मशहूर एक्ट्रेस, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
Share:

हिंदी सिनेमा में 70 के दशक की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन इन दिनों मौसमी अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. सुनने में आया है कि मौसमी चटर्जी की बेटी बीमार है और उन्होंने अपनी बेटी की देखभाल करने की परमीशन लेने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है.

जानकारी के मुताबिक मौसमी की बेटी पायल जुवेनाइल डायबिटीज की शिकार हैं. साल 2010 में मौसमी ने अपनी बेटी पायल की शादी बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से की थी. मौसमी के पति जयंत मुखर्जी, उनकी बेटी पायल और दामाद डिकी ये तीनों ही एक कंपनी के डायरेक्टर थे और साल 2016 में उनके बीच किसी बात पर विवाद हुआ और आपस में दूरियां हो गई थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि मौसमी की बेटी पायल साल 2017 से लगातार अस्पताल के चक्कर काट रही हैं. उनकी तबीयत बहुत जायदा खराब है और लंबे समय से बेहोशी की हालत में हैं. इसलिए अब एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट का रुख किया है.

सूत्रों की माने तो मौसमी चटर्जी ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कई सारी बातें कही हैं. उनकी याचिका में कहा गया है कि- '28 अप्रैल 2018 को पायल को अस्पताल से घर लाया गया था. पति डिकी ने देखभाल के लिए नर्स रखी. डॉक्टर ने पायल को फिजियोथेरेपी और डाइट का ध्यान रखने को कहा था.इसे फॉलो नहीं किया जा रहा.डिकी ने दोनों ही चीजों का ध्यान नहीं रखा. यहां तक कि स्टाफ की पेमेंट भी बंद कर दी है. देखभाल करने वाली नर्स भी चली गई हैं. पायल की मेडिकल रिपोर्ट भी डिकी ने हमें देने से इंकार कर दिया है. बेटी की तबीयत से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. यहां तक कि मिलने भी नहीं दिया जाता.'

इस बारे में बात करते हुए मौसमी चटर्जी के वकील का कहना है कि, 'मौसमी और जयंत बेटी पायल की तबीयत को लेकर काफी परेशान . डिकी बिल्कुल भी मदद नहीं कर रहे. इस मामले को लेकर 20 नवंबर को खार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायत में तुरंत कार्यवाई करते हुए पायल की जिंदगी बचाने की अपील की थी.'

ड्यूटी पर हुई इस मशहूर एक्ट्रेस के ड्राइवर की मौत, पहुंच गई सदमे में

Good News... फिल्म '2.0' में इस किरदार में नजर आएंगी ऐश्वर्या

जाह्नवी ने माँ श्रीदेवी के लिए लिखी इतनी प्यारी कविता, सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -