Movie Review : संवेदनशील विषय पर बनी Section 375 बताएगी कोर्ट की सच्चाई..

Movie Review : संवेदनशील विषय पर बनी Section 375 बताएगी कोर्ट की सच्चाई..
Share:

बॉलिवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें अहम् मुद्दों पर आधारित होती हैं. अब केवल रोमांस से सजी ड्रामा फिल्में ही नहीं बन रहीं बल्कि अब ऐसे मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है जो समाज से गहराई से जुड़ हुए हैं. ऐसी ही फिल्म Section 375 जो भारतीय कानून और संविधान के बारे में चर्चा करती हैं. जानते हैं कैसी है कहानी.  

कलाकार : अक्षय खन्ना,रिचा चड्ढा,मीरा चोपड़ा,राहुल भट्ट
निर्देशक : अजय बहल
मूवी टाइप : drama,Thriller 
अवधि : 2 घंटा 4 मिनट
रेटिंग : 4/5

कहानी: फिल्म की कहानी एक फिल्म निर्देशक की है जिस पर उसकी फिल्म में काम करने वाली एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर रेप का आरोप लगाती है. डायरेक्टर को निचली अदालत से सजा मिलती है और उसे जेल भेज दिया जाता है. इसके बाद केस की सुनवाई हाई कोर्ट में शुरू होती है जहां यह मामला मीडिया और पब्लिक के सामने खुलकर आता है. मामले की पैरवी दो बेहद टैलंटेड वकील करते हैं जिसमें पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का रोल रिचा चड्ढा और डिफेंस लॉयर का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. दोनों ही इस फिल्म में बेहतरीन वकील का किरदार निभाया है. 

रिव्यू: फिल्म 'सेक्शन 375' में एक ही कहानी को दो अलग-अलग नजरियों से दिखाने का प्रयास किया गया है. यानि जो सही है वो और जो गलत है वो भी. इन दोनों ही पहलु को आपको देखने का मौका मिलेगा. इसी के साथ आपको यह भी देखने को मिलेगा कि सामान्य तरीके से कानूनी कार्रवाई कितनी परेशान करने वाली और बोझिल होती है. फिल्म में दिखाए गए भ्रष्टाचार और कानूनी जांच में ढिलाई इसको रियल टच देती है. फिल्म का कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को बांधने में कामयाब रहता है. इसके अलावा रेप पीड़िता से किस तरह के सवाल किये जाते हैं ये भी दर्शाया आज्ञा है और किस तरह से इस धरा का गलत उपयोग किया जाता है. 

एक्टिंग : डायरेक्टर अजय बहल ने रेप जैसे सेंसिटिव मामले मामले को बेहद सधे हुए तरीके से उठाया है. अक्षय खन्ना पूरी फिल्म में छाए हुए हैं और बेहतरीन तरीके से अपना किरदार निभा जाते हैं. हर सीन में अक्षय की बेहतरीन झलक है. वहीं  रिचा चड्ढा ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है और वह भी अक्षय के सामने कहीं भी कमजोर नहीं लगती हैं. सपॉर्टिंग कास्ट में राहुल भट्ट, मीरा चोपड़ा भी अच्छे लगे हैं.

क्यों देखें: कोर्टरूम ड्रामा फिल्में पसंद हों तो इसे मिस न करें. 

फिल्म में रेप पीड़िता बनने वाली एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, कहा- 'रेप से ज्यादा भयंकर होती है पुलिस...'

Section 375 में रेप विक्टिम का किरदार निभा रही प्रियंका की कज़िन, कही ये बातें

Section 375 : महिलाओं को वकील बनाना चाहती हैं ऋचा, फिल्म पर कही ये बातें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -