सबका सपना होता है कि खुद का एक घर हो। और जब खुद का घर होता है तो ये सोचने में आता है कि काश इस घर को हम कहीं मूव कर सकते। जहाँ हम चाहे वह ले जा सके। ऐसे ही एक शख्स ने अपना घर बनाया है जिसे वो कही भी ले जा सकता है। तो आपकी इस टेंशन को दूर करने का हल मिल गया है। जी हाँ, आइये आपको बताते हैं।
हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कहीं भी ले सकते हैं। ये ऐसा घर है जो चार घण्टे में जुड़कर कहीं भी तैयार हो सकता है,जो कि सौर ऊर्जा से भरपूर है। इस घर का नाम है Koda's रखा गया है। जानिए इसकी खूबी के बारे में।
* इसे आप कहिं भी ले जा सकते हैं।
* ये सौर ऊर्जा से भरपूर है।
* ये कंक्रीट जितना ही मज़बूत है जिसे आप कहीं भी असेम्बल और डिसेम्बल कर सकते हैं।
* ये पर्यावरण अनुकूल भी है।
* इसकी खासियत ये है कि आप घर को अलग-अलग हिस्सों में बांटने के बाद उन्हें एक के ऊपर एक कर के भी रख सकते हैं।
* इस घर में लगे शीशे घर में रौशनी की कमी नही होने देते।
आपको बता दे कि फिलहाल इस घर को Estonia में 95,000 डॉलर पर बेचने की योजना बनाई है। ये पूरी दुनिया में लाया जायेगा लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय तौर पर नही बेच जायेगा।
इस गांव में नही जन्मा पिछले 50 सालों में एक भी बच्चा
ये तस्वीरें आपको करा देंगी प्रकृति से प्यार