भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुड्स एंड सर्विस टैक्स विधेयक पारित कर दिया गया। राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने मध्यप्रदेश में इस विधेयक के पारित होने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इस विधेयक से महंगाई कम होगी। यह विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। इतना ही नहीं सदन में नर्मदा नदी में जीवित व्यक्ति का दर्जा देने का संकल्प प्रस्तुत किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक प्रताप सिंह बघेल सांसद विनोद खन्ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता और छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले व जम्मू कश्मीर राज्य में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विधानसभा सदस्यों ने मौन रखकर शोक प्रकट किया।
इसके बाद कार्रवाई लगभग 10 मिनट के लिए स्थगित हो गई। विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक हेमंत कटारे व शिवनारायण सिंह द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। गौरतलब है कि इन सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इनमें से एक सीट नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन के बाद खाली हुई थी जिस पर हेमंत कटारे निर्वाचित हुए।