भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को लंदन पहुंचे। होटल पहुंचने पर यूके में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी एवं प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव यूनाइटेड किंगडम (यूके) एवं जर्मनी के छह दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें उनका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं एवं सरकारी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ाना है। इस विशेष दौरे के चलते, मध्य प्रदेश में अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और खाद्य प्रसंस्करण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की विशाल संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। यह दौरा उद्योग जगत के नेताओं से जुड़ने, प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करने एवं यह जानने का एक अहम अवसर है कि मध्य प्रदेश किस प्रकार विकास एवं नवाचार में अग्रसर है।
यूके दौरे के प्रथम चरण में, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे तथा सोमवार को संसद चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात, वे किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों का दौरा भी करेंगे। मुख़्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा यूके एवं जर्मनी में उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं तथा सरकारी प्रतिनिधियों के साथ निवेश के अवसरों पर चर्चा करने पर केंद्रित रहेगा। वे प्रदेश में निवेश एवं औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठनों तथा उद्योगपतियों से भी मिलेंगे।
I'm deeply grateful for the warm welcome I received. The insightful one-on-one meetings and meaningful discussions about investment opportunities in Madhya Pradesh have been truly inspiring and informative. I'm eager to contribute to transforming MP into a thriving industrial hub… pic.twitter.com/pGsQCMs0Fw
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 25, 2024
सीएम डॉ. यादव लंदन में एनआरआई समूह "फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश" द्वारा आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जिसमें 400 से ज्यादा भारतीय प्रवासी सम्मिलित होंगे। अपनी यात्रा के चलते, 26 नवंबर को मुख़्यमंत्री यादव उद्योगपतियों एवं यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी के साथ नाश्ते पर बैठक करेंगे। तत्पश्चात, मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए एक सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें 120 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। लंच ब्रेक के पश्चात्, गोलमेज बैठकों में इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोटिव, अक्षय ऊर्जा और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।
राम-सीता के विवाह में बाराती बनेंगे 17 राज्यों के लोग, महाकाल मंदिर से जाएगा भोग
गृह प्रवेश के दौरान साली ने किया कुछ ऐसा की जेल पहुंच गया दूल्हा
बाबर ने खुद लिखी मंदिर तोड़ने की बात, फिर भी 'संभल मस्जिद' पर क्यों विवाद?