लगातार जनता से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं CM शिवराज, कहा - 'कोरोना को हराने में कसर नहीं छोड़नी'

लगातार जनता से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं CM शिवराज, कहा - 'कोरोना को हराने में कसर नहीं छोड़नी'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में दिन पर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर चिंता जताई है। जी दरअसल CM ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य की जनता का सहयोग मांगा है। आप देख सकते हैं उन्होंने एक ट्वीट किया है और इसमें वह बोलते नजर आ रहे हैं, 'बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य एक बार फिर संकट में है। कोरोना को हराने के लिए सरकार कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है।'

आप सुन सकते हैं वह वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति एक बार फिर से गंभीर होती जा रही है। सरकार कोरोना को खत्म करने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती इसीलिए उन्हें राज्य की जनता का सहयोग चाहिए। कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है।' इसी के साथ आगे उन्होंने वीडियो में कहा, 'मास्क न लगाने वाले लोग सिर्फ अपनी जिंदगी ही खतरे में नहीं डाल रहे हैं बल्कि अपनों की जिंदगी के साथ भी रिस्क ले रहे है। आप परिवार और समाज को संकट में डाल रहे हैं। सीएम ने कहा कि मास्क लगाना कोरोना संक्रमण रोकने का प्रभावी उपाय है।' आप सभी देख सकते हैं वीडियो को शेयर कर शिवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा है- 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, #COVID19 संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है, प्रदेश में एक बार फिर संकट की स्थिति बन रही है। हम कोरोना को समाप्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे लेकिन मेरी आपसे प्रार्थना है, मुझे आपका साथ चाहिए, आपका सहयोग चाहिए।'

वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1140 मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जी दरअसल इंदौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है, वहीं भोपाल में पिछले 7 दिनों में 203 संक्रमित मरीज मिले हैं, जो कि तीन महीने के बाद बड़ी संख्या है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काफिला रुकवाकर की घायल पुलिसकर्मी की मदद, वायरल हुआ Video

ममता के विरुद्ध चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, फिर किया ये काम

Goa Civic Polls: 6 नगरपालिका परिषदों और 1 नगर निगम के लिए आज वोटिंग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -