आज स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि है। आप सभी को बता दें कि आज के दिन यानि 26 फरवरी 1966 को विनायक दामोदर सावरकर का निधन हुआ था। ऐसे में आज आम लोगों से लेकर ख़ास लोगों तक सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अब इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है, 'मां भारती के सपूत, वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! काल स्वयं मुझ से डरा है मैं काल से नहीं, कालेपानी का कालकूट पीकर काल से कराल स्तभों को झकझोर कर, मैं बार-बार लौट आया हूँ और फिर भी मैं जीवित हूँ हारी मृत्यु है, मैं नहीं-वीर सावरकर।'
काल स्वयं मुझ से डरा है,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 26, 2021
मैं काल से नहीं,
कालेपानी का कालकूट पीकर,
काल से कराल स्तभों को झकझोर कर,
मैं बार-बार लौट आया हूँ,
और फिर भी मैं जीवित हूँ।
हारी मृत्यु है, मैं नहीं-वीर सावरकर
मां भारती के सपूत, वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/pB4v04X27V
राष्ट्रवादी नेता, मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियां तोड़ने के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन को होम कर देने वाले वीर विनायक दामोदर सावरकर जी सदैव राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 26, 2021
राष्ट्र रत्न की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/4U1gdVUdmO
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में वह लिखते हैं, 'राष्ट्रवादी नेता, मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियां तोड़ने के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन को होम कर देने वाले वीर विनायक दामोदर सावरकर जी सदैव राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे, राष्ट्र रत्न की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।' आप देख सकते हैं एक तस्वीर मे मुख्यमंत्री शिवराज ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है।
वहीं उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, 'अखंड भारत के समर्थक, महान स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। विनायक दामोदर सावरकर जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन माँ भारती की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके राष्ट्रवादी आदर्श और सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।' आप सभी को पता ही होगा कि विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी होने के अलावा लेखक, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के समर्थक भी थे।
ब्लू साड़ी में रश्मि देसाई ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं
इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद लगाई ड्रग्स की लत, फिर कर डाला ये काम