वैक्सीन किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है: CM शिवराज सिंह चौहान

वैक्सीन किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है: CM शिवराज सिंह चौहान
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में कल से यानी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होने के लिए तैयार है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सारी तैयारियां हो चुकी है। अब इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, 'यह वैक्सीन किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है।' यह बात उन्होंने संभागायुक्त और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आ गई है, जो किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को एक-एक कर इसका फायदा मिलेगा।'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'वैक्सीनेशन के पहले चरण के दौरान सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस वैक्सीन से लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा। कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।' इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि,और मीडिया से अपील की और कहा, 'वैक्सीन के बारे में कोई भी भ्रामक जानकारी या अफवाहों को न फैलने दें।'

आगे बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, '16 जनवरी को शुरू होने वाले वैक्सीन प्रोग्राम के तहत पहली वैक्सीन किसी सफाई कर्मचारी को लगाने की कोशिश की जाएगी। यह सफाई कर्मियों की सेवाओं का सम्मान होगा क्योंकि कोरोना के संकटकाल में उन्होंने अपनी सेवाएं जारी रखी।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'टीका लगने के बाद तुरंत इसका प्रभाव नहीं दिखता है। पूरे प्रदेश में जिलावार वैक्सीन का आवंटन किया गया है।'

जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, यूपी और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

धनंजय मुंडे पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर बोले अब्दुल सत्तार- ‘प्यार किया तो डरना क्या’

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान, यहाँ 3 बजे तक ही होगी वोटिंग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -