MP: बीते 24 घंटे में मिले 11,708 नए कोरोना केस, इंदौर है सबसे अधिक प्रभावित

MP: बीते 24 घंटे में मिले 11,708 नए कोरोना केस, इंदौर है सबसे अधिक प्रभावित
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या बीते शुक्रवार को 6 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। जी दरअसल बीते 24 घंटे में बीते शुक्रवार को 11 हजार 708 नए मामले सामने आए है। इसी के चलते 48151 लोग ठीक हो गए हैं। वहीँ कोरोना संक्रमण से 84 लोगों की जान चली गई। आप सभी को हम यह भी बता दें कि प्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए है। जी दरअसल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक कोरोना संक्रमण के 1753 नए मामले इंदौर से सामने आए है। उसके बाद भोपाल में 1576, ग्वालियर में 910 एवं जबलपुर में 795 नए मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में 84 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है और अब तक राज्य में 6,37,000 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 5,43,000 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं इसी के साथ 95,423 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बारे में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि, ''शुक्रवार को कोविड-19 के 4815 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,244 हो गई है।'' वहीँ बीते शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, ''प्रदेश के समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को फ्री कोरोना इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कोविड इलाज योजना लागू की है। इस योजना में आयुष्मान कार्डधारक के परिवारों को फ्री कोविड इलाज करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं।''

इसी के साथ ''आयुष्मान पैकेज की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि कर उनको फिलहाल इलाज के लिये प्राइवेट हॉस्पिटल की दरों के बराबर लाया गया है। इसमें कई तरह की जांचे होंगी जैसे- सीटी स्कैन, एमआरआई आदि की अधिकतम सीमा जो पहले में 5,000 रूपए प्रति परिवार प्रतिवर्ष थी, इसे बदलकर कर वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कार्डधारियों के लिए 5,000 रुपए प्रति कार्डधारी कर दिया गया है।''

शाहिद कपूर की इस आदत से परेशान हैं मीरा, फोटो शेयर कर कहा- ‘क्या सभी आदमी ऐसे होते हैं?’

कल्कि कोचलिन ने किया मां बनने के अनुभवों को साझा

ब्रिटिश सरकार ने 17 मई से यात्रा के लिए 12 देशों को जारी की अनुमति

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -