मध्यप्रदेश चुनाव: 4 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना नेता

मध्यप्रदेश चुनाव: 4 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना नेता
Share:

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होगा। इन चुनावों में 4 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मता​धिकार का प्रयोग करेंगे। सूबे की 230 सीटों पर  28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसका परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।  ईवीएम में जनता ने ​किसे अपना नेता चुना है, यह 28  तारीख को  बंद हो जाएगा। राज्य की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार, 7 करोड़ 26 लाख  26 हजार 809 है। इनमें से 4 करोड़ 94 लाख 42 हजार 791 मतदाता हैं। यह सभी मतदाता इस बार के विधानसभा चुनावों में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

आरएसएस बैन मुद्दा : कमलनाथ बोले- कांग्रेस को बेवजह किया जा रहा है बदनाम

इतनी हैं महिला मतदाता 

2018 के विधानसभा चुनावों में 4,94,42,791 मतदाताओं में से 2,36,88,770 महिला मतदाता, जबकि 2,59,52,735 पुरुष मतदाता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी  2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार के चुनावों की खास बात यह है कि इस बार प्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। कहा जा रहा है कि यह मतदाता ही प्रदेश की राजनीति की दिशा तय करेंगे।वहीं 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या में 1,13,42,320 एससी और 1,53,16,787 एसटी हैं। 

बूथ कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह, 2018 के चुनाव लिखेंगे 2019 की गाथा

पिछले चुनाव में हुई थी इतनी वोटिंग 

मध्यप्रदेश में ​पिछले चुनाव में कुल 70 ​फीसदी वोटिंग हुई थी। इनमें से 73 फीसदी पुरुष और 70 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पिछले चुनाव में बीजेपी ने जहां 165 सीटों पर अपना परचम लहराया था, वहीं कांग्रेस केवल 58 सीटें जीत सकी थी,  जबकि अन्य के  खाते में केवल 7 सीटें गई थीं। 

चुनावी अपडेट

मध्यप्रदेश चुनाव: कांग्रेस नेता ने आरएसएस को बताया आतंकी संगठन, कहा संघ ने ही की थी गाँधी की हत्या

मध्यप्रदेश चुनाव: 2013 में दो करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने डाला था वोट

आरएसएस बैन मुद्दा : शिवराज बोले- सरकारी दफ्तरों में लगती रहेगी संघ की शाखाएं

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -