राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट
राजगढ़। जिले के ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जनसहयोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर रविवार को राजगढ़ क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने पहुंच कर शहीद-ए-आजम वीर भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। सुश्री बग्गा ने कहा शहीद भगत सिंह देश के युवाओं के लिए वह प्रेरणा स्त्रोत है, जिसके माध्यम से आज हमारी युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य प्रति दृढ़ संकल्प लिए कार्य कर रही है।
जिस तरह भगत सिंह बचपन से ही अपनी क्रांतिकारी सोच रखकर भारत की आजादी के लिए अहम भूमिका निभा रहे थे। उसी प्रकार आप बच्चों को अपने जीवन में शिक्षा को हथियार बनाकर देश की रक्षा में अपना बहुमूल्य योगदान देना है, इस मौके पर सभी अतिथियों ने खुशियों के ओटले पर कपड़ों से निर्मित झोलों को जरूरतमंदों के बीच बाँटकर प्लास्टिक से निर्मित पॉलिथीन का बहिष्कार किया। वहीं सांसद रोडमल नागर ने कहा हमें सदैव ही कपड़ों से बने झोले ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे हम पर्यावरण में होने वाली गंदगी को बचा सकते है साथ ही प्लास्टिक पॉलिथीन को जड़ से मिटा सकते है।
ओटले के संचालक सुरजीत सिंह ने बताया कि पर्यावरण को बचाने में पुराने कपड़ों से बने हुए झोले विशेष भूमिका निभा रहे हैं, बाजार में उपयोग होने वाली प्लास्टिक की पॉलीथिन पर्यावरण के लिए जहां बहुत हानिकारक है वहीं अगर हम अपने ही घर में रखे हुए पुराने कपड़ों से झोले बनाते हैं, तो वो पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगी, सिंह ने बताया कि हम ओटले पर आने वाले पुराने कपड़ों से झोले बनवा कर जरूरतमंदों में मुफ्त बाटते है। वहीं ओटले के बच्चों द्वारा महान पुरषों की प्रतिमा भी बनाने का कार्य किया जा रहा है। सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया इस मौके पर 90 महिलाओं को कपड़े व जरूरत का सामान व नई चप्पल बाटी गई, 110 बच्चों को पुराने कपड़े बांटे गए। इस अवसर पर खुशियों के ओटले से रवि साहू, गिरिराज लववंशी सुमन मेवाड़ा काजल वाल्मीकि हर्षिता मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं मौजूद रहे।
दो बाइक की भिंडत में एक की हुई मौत, दूसरा घायल
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 14 बाइक हुई बरामद