'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाएगी एमपी सरकार: नरोत्तम मिश्रा

'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाएगी एमपी सरकार: नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार 'लव जिहाद' पर विधेयक लाने पर चर्चा कर रही है। मंगलवार को एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा  बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र में 'लव जिहाद' को लेकर विधेयक लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 'लव जिहाद' में 5 वर्ष के सख्त कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा तथा गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दायर होगा। 

नरोत्तम मिश्रा के अनुसार, इस विधेयक में मदद करने वाला भी मुख्य आरोपी को भी अपराधी की भांति देखने का प्रस्ताव है। नियम रखा जाएगा कि विवाह के लिए अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन करने के लिए एक माह पूर्व जिलाधिकारी के यहां आवेदन करना आवश्यक रूप से अनिवार्य रहेगा।

वही इसके पूर्व कर्नाटक तथा हरियाणा ने भी कहा था कि वो 'लव जिहाद' को लेकर कुछ कानून लाने पर सोच-विचार कर रहे हैं। 6 नवंबर को कर्नाटक राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि 'लव जिहाद' के नाम पर हो रहे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन को लेकर कानून लाने पर शीघ्र से शीघ्र निर्णय करना चाहते हैं। वही इससे पूर्व एमपी के उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है। बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने पत्र में लिखा, 'जैसा कि पता है कि देश में लव जिहाद जैसे मामले सुने जा रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक लव जिहाद का मामला सामने आया, जहां एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर हिंदू लड़की से शादी कर ली और बाद में 5 साल बाद धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित किया। वही अब इस मुद्दे को लेकर राज्य में सख्त कानून लाया जाएगा।

बिहार में कांग्रेस की 'शर्मनाक' हार पर आज होगा मंथन, सोनिया गांधी ने बुलाई अहम बैठक

विपक्ष मुक्त रहा सीएम नितीश का शपथ ग्रहण, चिराग पासवान को भी नहीं मिला न्योता

ओबामा बोले- भ्रष्टाचार और घोटालों के बावजूद कई मायनों में सफल है आधुनिक भारत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -