Jan 30 2025 12:30 PM
भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतका के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2708055 और 0755-2708059 जारी किए हैं ताकि वे किसी भी प्रकार की मदद ले सकें। मध्यप्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय करते हुए हुकुमबाई लोधी का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस के जरिए छतरपुर भेजने की व्यवस्था की है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक न्यायिक आयोग इस घटना की जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को एक निश्चित समय सीमा के भीतर सौंपेगा। इस संबंध में यूपी सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी स्वयं प्रयागराज का दौरा करेंगे और जांच में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। महाकुंभ में हुई इस भगदड़ पर विस्तार से बताते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज में एकत्र हो गई थी। यह घटना अखाड़ा मार्ग पर घटी, जहां अचानक भीड़ बढ़ने के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 90 से अधिक लोग घायल हुए और 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोग दर्शन करने के लिए आ गए और पीछे से आई भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 29 तारीख को कोई VVIP मूवमेंट नहीं था और आगामी दिनों में भी किसी बड़े पर्व या स्नान पर कोई VVIP मूवमेंट नहीं होगा।
© 2025 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED