भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को बुलाने के लिए रेल मंत्रालय को 31 ट्रेनों का प्लान भेजा है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ''किसी भी मजदूर से किराया नहीं वसूला जाएगा.'' आप सभी को बता दें कि मजदूरों को लाने का किराया प्रदेश सरकार वहन करेगी, ऐसा उन्होंने कहा है. वहीं नासिक से बीते शनिवार को लाए गए 347 मजदूरों का टिकट काटा गया था, जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए थे. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''इस तरह की सूचना आई है कि नासिक से आने वाले कुछ मजदूरों से वहां किराया लिया गया. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मजदूर से किराया न लिया जाए.''
संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें। मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020
वहीं अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी ने बताया कि, ''विभिन्न प्रदेशों से हमारे मजदूर लाने के लिए 31 ट्रेन का प्लान रेल मंत्रालय को भेजा गया है. इनमें 22 ट्रेनें महाराष्ट्र से, 2 गुजरात, 1 दिल्ली, 2 गोवा तथा 4 अन्य प्रदेशों से मजदूरों को मध्यप्रदेश लेकर आएंगी.'' वहीं बीते दिन ही शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया और लिखा, 'संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें. मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं. विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं. आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी. #MPFightsCorona'
आप सभी को बता दें कि दूसरे प्रदेश में फंसे मजदूरों को प्रदेश में लाने और उनकी समस्याओं को दर्ज करने के लिए मप्र सरकार ने टोल फ्री नंबर 0755-2411180 चालू कर दिया है और इस पर फोन करके आवश्यक जानकारी तथा सहायता प्राप्त करने के बारे में कहा है. हाल ही में प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि इस पर लगभग 1300 कॉल प्रति मिनट आ रहे हैं और इसी के कारण लाइनों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.
एमपी के रेड जोन जिलों में शुरू होंगे निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगी दुकानें
JIO में अरबों रुपए लगाएगी यह दिग्गज विदेशी फर्म, फेसबुक से भी ज्यादा लगाई शेयरों की कीमत