MP: डेंगू के मरीज में मिला ब्लैक फंगस, बढ़ी चिंता

MP: डेंगू के मरीज में मिला ब्लैक फंगस, बढ़ी चिंता
Share:

जबलपुर: कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ी तादाद में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए थे। वहीं अब डेंगू के मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर से ब्लैक फंगस का खतरा सामने आया है। जी दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मिली जानकारी के तहत यहाँ डेंगू से जूझ रहे एक शख्स में ब्लैक फंगस के लक्षण देखने को मिले हैं, वैसे तो राज्य में इस तरह का यह पहला मामला है लेकिन चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है युवक की दोनों आंखों के निचले हिस्से में मवाद भर गया है जबकि उसकी प्लेटिलेट्स नॉर्मल हैं।

वहीं अब यह कहा जा रहा है कि पीड़ित की आंखों के नीचे से मवाद को लेजर ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला जाएगा। डॉक्टर्स का कहना है डेंगू के बाद ब्लैक फंगस का केस सामने आने से वह हैरान हैं। आप सभी को बता दें कि मध्य प्रदेश में भी इन दिनों डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। अब इस बीच यहाँ ब्लैक फंगस का डर भी सताने लगा है। हाल ही में जबलपुर मेडिकल कॉलेज की ईएनटी विभाग की हेड डॉ। कविता सचदेवा ने बताया कि 'डेंगू पीड़ित मरीज एक हफ्ते पहले अस्पताल में आया था। 40 साल के शख्स ने घर पर ही रहकर पास के डॉक्टर से अपना इलाज कराया था। लेकिन बाद में उसकी आंखें लाल होने लगीं। नेत्र विशेषज्ञ भी कुछ नहीं समझ सका। जिसके बाद वह दूसरे डॉक्टर के पास गया। वहां से उसे ENT विभाग में रेफर कर दिया गया।'

आगे डॉक्टर सचदेवा ने कहा, 'मरीज ने पहले डेंगू का इलाज कराया था। इस दौरान उसे ब्लैक फंगस की दवा भी दी गई थी। अब उसका डेंगू पूरी तरह से ठीक है। उसकी प्लेटिलेट्स भी नॉर्मल हैं और जांच के बाद उसका ऑपरेशन किया जाएगा।' डॉक्टर्स का कहना है, 'मरीज को कोरोना भी नहीं हुआ और न ही उसे शुगर है। फिर भी इस तरह का मामला सामने आया है। अगस्त तक ब्लैक फंगस पूरी तरह से ठीक हो जाना था, लेकिन अब इस मामले ने एक बार फिर चिंता बढा दी है।'

इंदौर: तस्कर ने 75 लड़कियों से शादी कर बेचा, 200 को बना डाला कॉलगर्ल

किसान, भाजपा कार्यकर्ता और पत्रकार।।। लखीमपुर हिंसा में गई इन 8 लोगों की जान

'अगर वो किसान थे तो इतने बेरहम कैसे?' लखीमपुर खीरी से हिंसा के वीभत्स वीडियो वायरल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -