MP: नरोत्तम मिश्रा से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

MP: नरोत्तम मिश्रा से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार मुलाकातों का दौर जारी है। आप सभी को बता दें कि बीते बुधवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के दौरे पर थे और इस दौरे के दौरान उनके कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, संघ के नेताओं से मिलने के साथ-साथ सहकारिता मंत्री के निवास पर रात्रि भोज शामिल था। वहीँ इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाक़ात की और इसके लिए वह उनके आवास पर पहुंचे। ऐसा बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई।

आपको हम यह भी बता दें कि कल शाम करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक बंद कमरे में दोनों नेता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बातचीत हुई है। वहीँ दोनों ही नेताओं ने इस बातचीत को एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात बताया लेकिन अब एक बार फिर से मध्यप्रदेश में राजनीतिक पारा चढ गया है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है और यह कहा है कि, ''वरिष्ठ भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बुधवार शाम को मेरे निवास पर सौजन्य भेंट हुई, इस अवसर पर उनसे प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।''

आपको यह भी बता दें कि मुलाकातों का सिलसिला केवल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक ही सीमित नहीं है। जी दरअसल इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने गए थे। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद से मिलने गए थे। इससे पहले भी कई नेताओं की मुलाकात हो चुकी है।

'कृष' सीरीज के 15 साल पूरे होने पर ऋतिक रोशन ने किया 'कृष 4' का ऐलान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को अपने पैतृक गांव परौंख का करेंगे दौरा

'सारे मोदी चोर हैं' मामले में राहुल गांधी की पेशी आज, कोर्ट में होंगे पेश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -