भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में सीएम शिवराज के कांग्रेस सरकार में कोई विकास कार्य नहीं होने के इल्जाम पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। कमलनाथ ने कहा कि मेरे जन हितैषी कार्यों से घबरा कर सौदेबाजी कर मेरी सरकार बीच में गिरा दी।
पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मेरी 15 महीनों की सरकार के जन हितेषी कार्यों, जन हितेषी योजनाओं, विकास कार्यों, राज्य की दशा-दिशा बदलने के संकल्प से घबरा कर तो सौदेबाजी एवं बोली से मेरी सरकार बीच में ही गिरा दी गई तथा अब झूठ परोस रहे हैं कि मेरी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किये।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी ,मेरी सरकार के 15 महीनों के कार्य, आज भी आपकी 15 सालों की सरकार पर भारी है, इसकी गवाह तो स्वयं राज्य की जनता है। मैं तो आपको रोज़ चुनौती देता हूँ कि आप आ जाइये अपना 15 सालों का हिसाब लेकर जनता के बीच और मैं भी अपना 15 महीनों का हिसाब लेकर आ जाता हूँ, जनता स्वयं फ़ैसला कर लेगी। आपने बीते 15 सालों में जनहित के कार्य किये होते तो आपको आज यूँ भटकना नहीं पड़ता तथा आज भी झूठी घोषणाओं से गुमराह करने वाले झूठे सपने दिखाना नहीं पड़ते।
'हिन्दू हमारे पूर्वज, हम गाय नहीं खाएंगे तो मर नहीं जाएंगे..', इस बड़े मुस्लिम नेता की अपील
कांग्रेस ने शुरू की 'गुजरात फतह' की तैयारी, जिग्नेश मेवानी सहित 7 को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
इस्तीफा देने के बाद पहली बार आया आरसीपी सिंह का बयान, जानिए क्या कहा?