नितिन गडकरी और भाजपा सांसद के खिलाफ अदालत ने जारी किया वारंट

नितिन गडकरी और भाजपा सांसद के खिलाफ अदालत ने जारी किया वारंट
Share:

प्रयागराज: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ सांसद-विधायक विशेष अदालत ने वारंट जारी कर दिए हैं. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर ना होने पर कोर्ट द्वारा यह कार्रवाई की गई है. अदालत में अगली सुनवाई पर होने पर नितिन गडकरी व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को उपस्थित होने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है. मुकदमे की सुनवाई विशेष जज पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं. मुकदमे की अगली सुनवाई आठ मार्च को होने वाली है, जिसमें दोनों ही भाजपा नेताओं को मौजूद रहना है.

राफेल सौदे पर बोले विजयवर्गीय, राहुल ऐसे प्रश्न क्यों पूछ रहे हैं, जिनका जवाब पाकिस्तान जानना चाहता है ?

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के संत रविदास नगर (भदोही) में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के पक्ष में नितिन गडकरी चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे. इसी चुनावी जनसभा में उनपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था. तत्कालीन फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट अजय विक्रम ने 28 अप्रैल 2014 को सुरियावां थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उनपर आरोप था कि अमोली गांव में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त की चुनावी सभा की मंजूरी का समय पूरा होने के बाद भी वे भाषणबाजी करते रहे और जब चुनाव अधिकारी की ओर जनसभा खत्म करने के लिए कहा गया तो आयोजकों ने प्रशासनिक अधिकारियों की कोई बात नहीं सुनी. इसी मामले में नितिन गडकरी व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था.

कमलनाथ के यूपी-बिहार वाले बयान पर बोले मामा, कहा ये हिंदुस्तान का दिल है, यहाँ न कोई इधर का न उधर का

एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में दाखिल किए गए इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि पुलिस द्वारा विवेचना के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था और मामले की सुनवाई भी शुरू हो गई थी, लेकिन ना तो नितिन गडकरी हाजिर हुए और ना ही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त किसी सुनवाई की तारीख पर अदालत में उपस्थित हुए. स्पेशल कोर्ट में केस स्थानांतरित होकर आया, सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित हुई और दोनों नेताओं को समन जारी किया गया.

खबरें और भी:-

2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन पर शीला दीक्षित का बड़ा बयान

वसुंधरा की हार के बाद अब एकमात्र महिला मुख्यमंत्री बची हैं ममता बनर्जी

एनडीए से अलग हो जाएं छोटे राजनितिक दल, नहीं तो भाजपा बर्बाद कर देगी- उपेंद्र कुशवाह

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -