MP में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले कमलनाथ- 'एक दिन साइकिल से...'

MP में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले कमलनाथ- 'एक दिन साइकिल से...'
Share:

भोपाल: MP में इस समय पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है। अब इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। हाल ही में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री, साइकिल से मंत्रालय जाएंगे लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंचर पड़ी है?" वैसे हम आपको यह भी बता दें कि, 'एमपी में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर तक आ चुकीं हैं। ऐसे में हाल ही में कमलनाथ ने कहा, 'सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करों में कमी कर जनता को तत्काल राहत प्रदान करे अन्यथा कांग्रेस इसके लिये प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।'

इसके अलावा कमलनाथ ने यह भी कहा है कि, 'बीजेपी सत्ता में आते ही भले जनता को भूल जाए लेकिन हम जनता के साथ खड़े हैं, खड़े रहेंगे और जनता की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।' आगे अपने ट्वीट में कमलनाथ ने यह भी कहा है कि, 'विपक्ष में बीजेपी के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोधस्वरूप खूब साइकिल चलाते थे, बैलगाड़ी यात्रा निकालते थे, बड़े-बड़े धरने देते थे, खूब भाषण देते थे, आज अनकी साइकिलें गायब हैं, विरोध प्रदर्शन गायब है?'

इसी के साथ कांग्रेस नेता का कहना यह भी है कि, 'राज्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं, ये उच्चतम और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। जनता निरंतर राहत की मांग कर रही है लेकिन केंद्र की और राज्य की भाजपा सरकार करों में कोई कमी नहीं कर जनता को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है।'

विदिशा में स्थापित होगी सुषमा स्वराज की प्रतिमा, CM शिवराज ने किया एलान

1 लाख लोगों को उनके नए घर में गृह प्रवेश करवाएंगे अमित शाह और CM शिवराज

चिराग पासवान पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, 50 से अधिक नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -