लखनऊ। अयोध्या के विवादित और न्यायालय में लंबित श्री राम मंदिर निर्माण के मसले पर उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद सुब्रह्मणय स्वामी ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आखिर मस्जिद तो कहीं भी बन सकती है मगर श्री राम मंदिर का निर्माण जहां पर होना है उसके लिए मुस्लिमों से होश में आने के लिए ही कहूंगा। उनका कहना था कि मुस्लिम देशों में मस्जिद को अपने अनुसार शिफ्ट किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मक्का में जो मस्जिद है उसे भी जरूरत के अनुसार तोड़ा गया और वहां निर्माण किया गया। उनका कहना था कि सुन्नी वक्फ बोर्ड तो संपत्ति के लिए प्रकरण लड़ रहा है। श्री राम मंदिर को लेकर हम संपत्ती के लिए नहीं लड़ रहे हैं। यह तो हमारा अधिकार है। उनका कहना था कि हमें जरूर जीत मिलेगी।
गौरतलब है कि श्री राम मंदिर निर्माण को सुब्रह्मणयम स्वामी ने याचिका दायर की थी इसे लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि संबंधित पक्ष इस मामले में न्यायालय के बाहर समझौता करें। यदि किसी तरह की मुश्किल आती है तो न्यायालय इसमें मध्यस्थ बन सकता है और चर्चा करवा सकता है मगर मसले का हल चर्चा से हो।
अयोध्या के राम मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत
स्वामी और योगी की होगी मुलाकात