इंदौर : सोनू सांग इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. अभी तक इस गाने के कितने ही वर्जन निकल चुके है. अब विपक्षी राजनीतिक पार्टिया भी इस गाने का इस्तेमाल प्रदेश की सरकार की कमिया गिनाने के लिए कर रही है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना सधतीर हुए सोनू सांग रिलीज किया है. इस गाने को कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में लांच किया.
इंदौर कांग्रेस आईटी सेल द्वारा बनाये गए वीडियो गीत "एमपी तूने शिवराज पर भरोसा क्यों किया" को आज इंदौर रेसीडेंसी कोठी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लांच किया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस उपाध्यक्ष तुलसी सिलावट, डॉ. धर्मेंद्र बाजपेयी भी उपस्थित थे. इस गाने के द्वारा प्रदेश की शिवराज की सरकार पर जमकर हमला बोला गया है. साथ ही व्यापम घोटाला, डम्पर घोटाला और सिंहस्थ घोटाले के बारे में बताया गया है.
वीडियो गीत इंदौर कांग्रेस आईटी सेल के शहर अध्यक्ष विपिन गंगवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने तैयार किया. वीडियो में जयदेव मालवीय, किशोर धुलधोए, सुमित सेठी, सुयश बाकलीवाल, भास्कर जोशी, सुनील प्रजापत, राहुल त्रिपाठी, राहुल राजपुरोहित, राहुल राजोरे, मोहित अग्रवाल, संजू राठौर, आशय गंगवाल ने अपनी भूमिका अदा की.
“सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाय काय?” की सोनू, ढिंचैक पूजा...से आगे निकली
“सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाय काय?” मचा रहा पाकिस्तान में बवाल