ओरछा: मध्य प्रदेश के ओरछा के लडपुरा खास गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव श्रेणी के लिए नामित किया है। यह जानने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि, 'इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई। हम सभी के लिए ये गर्व का पल है क्योंकि मध्य प्रदेश के गांव लडपुरा खास को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव श्रेणी में नामित किया गया है। इस उपलब्धि पर एमपी पर्यटन और प्रशासन की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं, अच्छा काम जारी रखें।'
A moment of pride for us all as Madhya Pradesh's village Ladhpura Khas has been selected for entry to the @UNWTO 'Best Tourism Village'.
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2021
My best wishes to the whole team of @MPTourism and administration on this achievement. Keep up the good work!
वहीं दूसरी तरफ प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, शिव शेखर शुक्ला का कहना है कि, 'केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने ओरछा के लाडपुरा खास गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के लिए नामित किया है।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'इसी के साथ दो अन्य गांवों एक मेघालय और दूसरा तेलंगाना से नामांकित किया गया है। पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम जोड़कर ग्रामीण पर्यटन की अवधारणा को आकर देने के लिए ग्रामीण पर्यटन परियोजना की शुरुआत की गई थी।'
आगे उन्होंने कहा, 'अगले पांच सालों में ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से 100 गांवों का विकास किया जाएगा। इनमें ओरछा, खजुराहो, मांडू, सांची, पंचमढ़ी, तामिया, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, संजय दुबरी नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, मितावली और पड़ावली समेत अन्य शामिल हैं।' आप सभी को बता दें कि बीते दिनों ही CM शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर आई है, जिसमें वह संगमरमर के दो बड़े-बड़े पत्थरों पर खड़े होकर एक पौधा लगाने के बाद उसमें पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान एक व्यक्ति उनके ऊपर छाता खोलकर पकड़े हुए है, ताकि बारिश के पानी से उनको बचाया जा सके।
श्रीलंका के मशहूर गायक सुनील परेरा का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख