सिडनी : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भारत की तरफ खेलते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को यहां पहले वनडे मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
PAK vs SA 3rd TEST : गेंदबाजों की बदौलत खेल में वापस आई पाकिस्तान, मिली बढ़त
मैच से पहले इतनी थी रन संख्या
जानकारी के लिए बता दें मैच से पहले भारत की तरफ से उनकी रनसंख्या 9999 थी और अपनी 51 रन की पारी के दौरान उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। धोनी ने वनडे में 10,000 रन का आंकड़ा हालांकि 2017 में ही इंग्लैंड दौरे के दौरान छू लिया था लेकिन इसमें एशिया एकादश की तरफ से अफ्रीका एकादश के खिलाफ बनाए गए 174 रन भी शामिल थे।
पांड्या व राहुल के स्थान पर अग्रवाल और शंकर को मिली टीम में जगह
यह खिलाड़ी भी शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हुए मुकाबले में देश की तरफ से 10,000 रन का आंकड़ा छुआ। भारत के लिए खेलते हुए धोनी से पहले जिन बल्लेबाजों ने 10,000 वनडे रन पूरे किए थे उनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली शामिल हैं।। धोनी ने भारत की तरफ से 330 वनडे में 49.75 की औसत से 10,050 रन बनाये हैं जिसमें नौ शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं।
जिस बस में पंड्या-राहुल हों, उसमे पत्नी-बेटी को लेकर कभी नहीं बैठूंगा - हरभजन सिंह
प्रो रेसलिंग लीग : पहले दिन के मुकाबलों में यह होंगे आकर्षण का केंद्र
एयरपोर्ट पर दिखा तैमूर और करीना का स्वैग वाला अंदाज़, वायरल हुई फोटोज