नई दिल्ली: आईपीएल 10 में महेंद्र सिंह अपनी छोटी छोटी गलतियों के कारण हसी का पात्र बनते जा रहे है. वही कल खेले गए मैच में पुणे सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. इस मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी और इमरान ताहिर की गेंदबाजी ने पुणे को उसका पहला मैच जीता दिया, लेकिन मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया जिससे देखकर स्टेडियम में बैठे सारे दर्शक अपनी हंसी को नहीं रोक पाए.
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि मुंबई की पारी के 15वें ओवर के दौरान जब किरोन पोलार्ड के खिलाफ LBW की अपील हुई तो अंपायर ने उसे इंकार कर दिया. जिसके बाद धोनी ने अंपायर से रिव्यू मांगा, जिसे देखकर सब चौक गए और हंस पड़े. ज्ञात हो आपको कि IPL में रिव्यू सिस्टम डीआरएस लागू भी नहीं है. रिव्यू सिस्टम सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैचों में लागू होता है.
हालांकि धोनी को पूरा यकीन था मुंबई टीम के पोलार्ड आउट हैं, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया था जिसके बाद टीवी रिप्ले देखा गया था, तो पोलार्ड आउट पाए गए, इसका मतलब यह कि अगर डीआरएस होता तो धोनी का फैसला सही होता.
शास्त्री को गिफ्ट मिली ऑडी, गावस्कर कपिल देव के बीच हुई अनबन
बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु को मिला दूसरा स्थान
डेयरडेविल्स टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत के पिता का निधन, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार