धोनी बने 10 हजारी, 35 रनों की पारी के साथ जड़ा तिहरा शतक

धोनी बने 10 हजारी, 35 रनों की पारी के साथ जड़ा तिहरा शतक
Share:

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए मुकाबले में भले ही भारतीय टीम 323 रनों के विशाल लक्ष्य को पार ना कर सकी हो. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान दो विश्व रिकॉर्ड पूरे कर भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दिया. इसमें एक रिकॉर्ड माही ने इंग्लैंड की पारी के दौरान तो दूसरा रिकॉर्ड भारतीय पारी के दौरान बनाया. बता दे कि इस मैच से पहले धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में 9967 रन दर्ज थे. वहीं कल के मैच में धोनी ने कुल 35 रन बनाए. जहां मैच में 33वां रन पूरा करते ही वे 10000 रन पूरे करने का कारनामा करने वाले विश्व के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए. साथ ही उन्होंने कल के मैच में दो कैच पकड़ने के साथ ही 300 कैच  का रिकॉर्ड भी बनाया. यह कारनामा करने वाले वे विश्व के चौथे और भारत के पहले विकेटकीपर बन गए है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच कल लॉर्ड्स में खेले दूसरे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने स्टार खिलाड़ी जो रुट की 113 रनों की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. डेविड विली और कप्तान मॉर्गन ने भी इस दौरान अपनी टीम के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड से मिले 323 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 236 रनों पर ही ढेर हो गई. कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी ना खेल सका. इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. 

 

अगर आप है क्रिकेट के सबसे बड़े फैन तो यह खबर पढ़कर खुद पर आने लगेगी शर्म

इंग्लैंड भारत के मैच में स्टेडियम में ही इस जोड़े ने कर ली सगाई

श्रीलंका के सामने दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 73 रन पर सिमटा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -