नई दिल्ली -भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह सिंह धोनी ने उनके प्रदर्शन को किसी और से बेहतर आंका है. भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में अब तक उन्हें मौका नहीं मिला है. उम्मीद है कि बाकी दो मैचों में उन्हें खिलाया जा सकता है. कोलंबो में खेले जाने वाले चौथे वनडे से पहले इस युवा खिलाड़ी ने विपक्षी बल्लेबाजों को छकाने की रणनीति पर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका दौरे पर खुद में बदलाव किया. कुलदीप ने दावा किया कि वह एक आक्रामक गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन टीम के लिए विकेट लेना उन्हें पसंद हैं.
उन्होंने कहा, मेरा स्टाइल बल्लेबाजों पर अटैक करना नहीं है.अगर मैं एेसा करूंगा तो रन ज्यादा दे बैठूंगा. मेरी कोशिश रहती है कि बल्लेबाज को रोकूं और उन पर प्रेशर बनाऊं.उन्होंने कहा, विकेट लेना हमेशा टीम को फायदा पहुंचाता है. भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. टीम में इस समय अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल रखी है, जबकि देश को दो शीर्ष स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को इस सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है.
कुलदीप का कहना है कि वह वनडे टीम में जगह बनाने के लिए स्पिन गेंदबाज़ों के बीच प्रतिस्पर्धा से चिंतित नहीं हैं. कुलदीप ने कहा कि उन्हें जब मौका मिलेगा वह तब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे. कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच से दो दिन पहले आर. प्रेमदासा स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "विकल्पों का होना भारतीय टीम के लिए ज़रूरी है. मैं इसे सकारात्मक तरीके से लेता हूं. मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."
गीता-योगेश्वर की हो रही है जमकर तारीफ,राम रहीम को लेकर किया था ट्वीट
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप :भारत के युवा मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी का पदक पक्का
इंग्लैंड को उसी की जमी पर,वेस्टइंडीज ने 17 साल बाद हराया
राष्ट्रपति कोविंद ने सरदार और झांझरिया को दिया खेल रत्न, इन खिलाड़ियों को भी किया सम्मानित