मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी की आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन-डे में 'मैच फिनिश' करने की काबिलियत की प्रशंसा की और कहा कि अब से वह अंत तक पारी को आगे बढ़ाएंगे।
दो साल बाद इंग्लैंड दौरे के लिए हुई हुई ब्रावो की वापसी
धोनी के लिए यह बोले सचिन
जानकारी के लिए बता दें धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैच 'फिनिश' करने की अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया और तेंदुलकर ने इसे उनकी सोच प्रक्रिया का नतीजा बताया। तेंदुलकर ने अपने ऐप में कहा, 'मंगलवार को उनका योगदान काफी अच्छा था। पहले मैच में मुझे लगा कि वह थोड़ा लय में नहीं था, वह गेंद को वहां नहीं हिट कर पा रहा था, जहां वह चाहता था और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। वह दूसरे मैच में कुछ अलग सोचकर उतरा था और पहली ही गेंद से वह अलग खिलाड़ी दिखा।
कोहनी की सफल सर्जरी के बाद भी स्मिथ के आईपीएल खेलने पर संशय बरकरार
यह भी बोले सचिन
जानकारी के लिए बता दें तेंदुलकर ने बताया, 'वह ऐसा खिलाड़ी है जो कुछ खाली गेंद छोड़ना पसंद करता है, वह विकेट को समझता है, देखता है कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह मैच को अंत तक ले जाना पसंद करता है। उसने ऐसा ही किया। वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर से खेल को नियंत्रित करेगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की टीम, इन खिलाडियों की हुई वापसी
इन टीमों के खिलाफ मैत्री मैच खेलने उतरेगी भारतीय महिला फुटबाल टीम
मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचे सायना,कश्यप और श्रीकांत