नई दिल्ली - भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 3 -0 की अपराजित बढ़त बना ली है.पिछले दो मैचों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेस करते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. धोनी पर कुछ दिनों से फॉर्म को लेकर टिका टिप्पणी की जा रही थी. जिसका मुँह तोड़ जबाव देते हुए माही ने दूसरे वनडे और तीसरे वनडे नाबाद पारी खेलते हुए जीत दिखाई दोनों ही मैचों में धोनी ने दबाव में खेलते हुए टारगेट चेस किया. धोनी ने चेस करते हुए नाबाद रहने का एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. वनडे क्रिकेट में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड माही ने अपने नाम कर लिया है.
सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाज-
महेंद्र सिंह धोनी - 40 बार जोंटी रोड्स - 33 बार इंजमाम उल हक़ - 32 बार रिकी पोंटिंग - 31 बार
एक रिकॉर्ड ये भी धोनी के नाम-
महेंद्र सिंह धोनी अभी तक 72 बार वनडे क्रिकेट में नॉट आउट रहे हैं. इसके साथ ही माही ने चमिंडा वास और शॉन पोलाक के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
प्रो.कबड्डी लीग -5 बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 32-26 से हराया
भारत ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी जीती,श्रीलंका 0 -3 से पीछे