प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जून माह में एमएससी केमिस्ट्री परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम भी विश्वविद्यालय द्वारा घोषिकर दिया गया हैं. घोषित परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा सुरभि ने 1604 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसी कॉलेज की दीक्षा शर्मा ने 1585 अंक लेकर तृतीय, रोहित बैंस ने 1569 और श्वेता शर्मा ने भी 1569 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, सुशील कुमार ने 1536 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया है.
वहीं दूसरे सत्र के परीक्षा परिणाम में हिमानी शर्मा ने 464 अंक लेकर प्रथम, शिखा शर्मा ने 450 अंक लेकर दूसरा और रचना ने 439 अंक लेकर तीसरा, दीक्षा तथा काजल ने 431 अंक लेकर छठा, समता राणा ने 428 अंक लेकर आठवां, शिवानी ने 426 अंक प्राप्त कर नवम तथा श्वेता ने 425 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी केमिस्ट्री के चारों सेमेस्टर की जून माह में हुई परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया हैं. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
सफलतम छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शिक्षकों प्रो. अनिल शर्मा, प्रो. अजय सिंह गुलेरिया, प्रो. भारती शर्मा, प्रो. सरयू शर्मा तथा प्रो डा. रितु कंवर को दिया है. प्राचार्य डा. बलजीत सिंह पटियाल ने छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना की है.
यें भी पढ़ें-
CBSE का तोहफा, इकलौती बेटी की 12वीं तक मुफ्त पढ़ाई
जानिए, क्या कहता है 16 नवम्बर का इतिहास
यहां निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, 27000 रु होगा वेतन
बुक नेम और उनके लेखक सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.