मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पास जेल से जो पर्ची मिली थी, उसपे जिस मंत्री का नम्बर लिखा था उस मंत्री के नाम का पता चल गया है। यह नंबर पटना के अनिसाबाद के एक नेता का है हालांकि पुलिस ने अभी तक मंत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह: नशे की दवाई देकर ब्रजेश करता था दुष्कर्म
दरअसल ब्रजेश के पास से जो नम्बर मिला था वो इस मंत्री के पते से ही जारी किया गया है। पुलिस पर्ची में लिखे दूसरे मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी निकाल रही है। इसके साथ ही जिला पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि ब्रजेश ने किस नंबर से जेल से नेताजी से संपर्क किया था। इसके साथ ही पुलिस ने शेल्टर होम मामले में बाल संरक्षण अधिकारी (सीपीओ) रवि रोशन की पत्नी शिभा कुमारी सिंह के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट भी जारी कर दिया है।
मुजफ्फरपुर रेप कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
दरअसल शिभा एक नाबालिग पीड़िता का नाम और तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थी। इसके बाद जब पुलिस ने उसके अकाउंट की जाँच की तो उन्हें इस कांड में शिभा के भी कनेक्शन होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने शिभा को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिए है कि वो ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक बाल संरक्षण नीति बनाये।
ख़बरें और भी
मुजफ्फरपुर रेप कांड की आग ठंडी होने से पहले बिहार के एक और शेल्टर होम की दो बालिकाओं की मौत
मुजफ्फरपुर कांड : जेल में ब्रजेश ठाकुर के पास 40 नंबर मिले, बेटा भी हिरासत में
बालिका गृह कांड : अकेला मुजफ्फरपुर नहीं, पूरे बिहार में इन 15 संस्थाओं में पसर रही हैं दरिंदगी