नई दिल्ली: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का कारोबार निरंतर विस्तृत होता जा रहा है। कंपनी के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी एक के बाद एक बड़े सौदे कर रहे हैं। अब मुकेश अंबानी ने एक और बड़ी डील की है। रिलायंस के मालिक ने जर्मनी की रिटेल विक्रेता मेट्रो एजी (Metro AG) के भारतीय कारोबार को खरीद लिया है। ये डील 2,849 करोड़ रुपये में हुई है।
रिटेल सेक्टर में अपने कारोबार को बढ़ाने की दिशा में मुकेश अंबानी ने ये बड़ा कदम उठाया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस शीघ्र ही मेट्रो एजी के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, रिलांयस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने कुल 344 मिलियन डॉलर में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए समझौतों पर दस्तखत किए हैं।
बता दें कि, बीते दिनों उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई थी कि इस सौदे को लेकर रिलायंस और मेट्रो ग्रुप के बीच वार्ता जारी है। इसमें बताया गया था कि समझौते में 31 थोक वितरण केंद्र, भूमि बैंक और मेट्रो कैश एंड कैरी (Cash & Carry) के स्वामित्व वाले अन्य एसेट्स शामिल हैं। हालांकि, उस वक़्त दोनों ही कंपनियों की तरफ से इस डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से बुधवार (21 दिसंबर) देर रात जारी एक बयान में कहा गया कि RRVL के साथ लेन-देन मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है।
यूपी में कोहरे का कहर, सड़क हादसों की चपेट में आए 20 लोग
पूरे उत्तर भारत में छाई कोहरे की चादर, बठिंडा में विजिबिलिटी 0, जानें मौसम का हाल