सावन के महीने में मुकेश का सदाबहार सॉन्ग 'सावन का महीना पवन करे सोर'

Share:

आज बॉलीवुड के महानतम गायको में शुमार हम बात कर रहे है सिंगर मुकेश के बारे में जिनका आज जन्मदिवस है. आज ही के दिन यह सुरों का बादशाह इस धरती पर आया था. आपको बता दे कि, साठ से अस्सी के दशक में अपनी तान और आवाज के जरिए दर्द का एहसास कराने वाले इस महान गीतकार का जन्म साल 1923 में 22 जुलाई को हुआ था. उस दौर में मुकेश ने कई सफतलम फिल्मो के गीतों में अपनी सुमधुर आवाज का जादू बिखेरा.

मुकेश ने कई चर्चित गीतों में अपनी आवाज का जादू चलाया है जिसमे है मशहूर गीत 'सावन का महीना पवन करे सोर'.. जी हां अभी वैसे भी भगवान भोले के सावन वाले दिन चल रहे है. ऐसे में आप सभी को महान गायक मुकेश का गाया हुआ गीत 'सावन का महीना पवन के सोर'.. तो याद ही होगा.. वहीं 'जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां', 'एक प्यार का नगमा है', 'ये मेरा दीवानापन है' और क्या खूब लगती हो जैसे बेहतरीन गाने गाकर वाकई मुकेश जी के गानें हमारे साथ सदा रहे हैं.

मुकेश का जन्म लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर हुआ था. इनकी बड़ी बहन संगीत की शिक्षा लेती थीं और मुकेश बड़े चाव से उन्हें सुना करते थे. आज भी उनकी आवाज में गाए गए कई मशहूर गीत उनके चाहने वालो की यादो में संजोए हुए है.   

 

जन्म दिवस विशेष: जाने कहा गए वो दिन...मुकेश

राजामौली की फिल्म में श्रीदेवी

उत्तेजक दृश्यों पर तापसी का तृप्त बयान...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -