लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी चुनावी सभा में उत्तरप्रदेश में सत्ताधारी दल और भाजपा के विपक्षी दलों के लिए कसाब का उपयोग किया था। उनका कहना था कि उत्तरप्रदेश में क कांग्रेस, स समाजवादी पार्टी, ब से बहुजन समाज पार्टी ये तीनों हैं और इसी कारण बड़ी परेशानी आती है। उत्तरप्रदेश का इन तीनों के रहते भला नहीं हो रहा। अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कसाब का अर्थ इन तीनों दलों से है और उत्तरप्रदेश को इन तीनों के प्रभाव और कुशासन से दूर रकना चाहिए।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उत्तरप्रदेश की जनता चुनाव में कसाब से मुक्ति पा ले। कसाब में ये तीनों दल हैं और जब तक ये तीनों दल हैं उत्तरप्रदेश का विकास नहीं हो पाएगा। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जाति और धर्म को लेकर ही लैपटाॅप की बात करते हैं। उनका कहना था कि भाजपा की सरकार बनी तो जिस दिन भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा उसी मध्यरात्रि को कत्लखाने बंद हो जाऐंगे।
भाजपा को देना चाहिए था मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट
उप्र चुनाव 2017: चौथे चरण के जारी है मतदान, 12 बजे तक हुई 27% वोटिंग