ममता का पोस्टर देख भड़के मुकुल रॉय, बोले- EC से करूँगा शिकायत

ममता का पोस्टर देख भड़के मुकुल रॉय, बोले- EC से करूँगा शिकायत
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को 9 सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले रविवार (12 मई) को छठे चरण में भी यहां 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस दौरान कोलकाता हवाई अड्डे में ममता बनर्जी के पोस्टर को देखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकुल रॉय ने शिकायती लहजे में कहा कि ये अचार संहिता का उल्लंघन है. 

उन्होंने कहा है कि जहां पूरे देश में चुनाव चल रहा है और वहीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का पोस्टर कोलकाता हवाई अड्डे में लगा हुआ है. हम निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे कि बंगाल में की सीएम ममता के खिलाफ कोई कड़ा रुख अख्तियार करे. वहीं साथ ही साथ मुकुल ने बिधान नगर के पुलिस कमिश्नर से भी इस पर फोन पर चर्चा की है. आज मुकुल रॉय कोलकाता हवाई अड्डे में अमित शाह को रिसीव करने और स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. 

आपको बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रैली प्रस्तावित थी, किन्तु प्रशासन से इजाजत नहीं मिलने पर भाजपा ने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया. भाजपा के प्रवक्ता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि, 'बंगाल में दीदी की तानाशाही चल रही है. आज अमित शाह जी की जाधवपुर में रैली होनी थी. हमने उसकी इजाजत के लिए 4-5 दिन पहले आवेदन किया था. पहले वो कह रहे थे कि इजाजत मिल जाएगी, किन्तु कल रात 8.30 बजे बताया की अब मंजूरी नहीं देंगे.'

ममता के गढ़ में अमित शाह की ललकार, कहा- 'दीदी' कर सको तो कर लो गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव: सनी देओल की गाड़ी का एक्सीडेंट, प्रचार के लिए निकला था कफीला

आज विजय संकल्प रैली के अंतर्गत, हिमाचल के सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -