लखनऊ : सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने किया खुलासा बताया कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी में अखिलेश और मुलायम सिंह के बीच झगड़ा हुआ था लेकिन यह झगड़ा नही सिर्फ एक ड्रामा था। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी स्क्रिप्ट खुद मुलायम सिंह ने लिखी थी। आपको बता दे कि यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने कहा कि अखिलेश और मुलायम पहले भी एक थे और आगे भी एक रहेंगे। जो कुछ हुआ यह एक ड्रामा था यह एक साजिस थी। मुझे बाद मे इस बात का अहसास हुआ कि मेरा इस्तेमाल हो रहा है। यह एक चाल थी ताकि सत्ता विरोधी लहर, कानून व्यवस्था और दूसरे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।
अमर सिंह ने अखिलेश पर भी सवाल उठाए साथ ही यह कहा कि पीएम किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश और लोगों का होता है। पार्टी में सभी निर्णय अखिलेश, मुलायम, शिवपाल और रामगोपाल ही लेते हैं। आपको बता दे कि चुनाव से पहले सपा में हुए संग्राम में अखिलेश और रामगोपाल यादल लगातार इशारों में अमर सिंह को बाहरी करार देते हुए आरोप लगाते रहे कि क्योंकि उन्ही के कारण बाप बेटे में झगड़ा हुआ था।
सुबह की 10 बड़ी ख़बरों पर डालें एक नज़र
अमित शाह ने कहा- सरकार बनने पर गुंडों को उल्टा लटका कर करेंगे सीधा