लखनऊ : राजनीति भी बड़ी अजीब होती है. जहाँ यह कभी अपने सगों को दूर कर देती है, तो कहीं दूर वाले अपना समझने लगते हैं.ऐसा ही कुछ नजारा यूपी के विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है. इसी सोच के तहत राजनीति के अपने आप में एक अनोखे घटनाक्रम में लोकदल ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है ,जिसमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पहले नंबर पर रखा गया है.
उल्लेखनीय है कि लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की स्वीकृति से ये सूची पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह कुशवाहा ने जारी की है इसमें 14 स्टार प्रचारकों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें मुलायम सिंह को आजमगढ़ से सांसद बताते हुए नंबर एक पर रखा है.जबकि सूची में सुनील सिंह को दूसरे, तो खुद कुशवाहा को तीसरे क्रम पर रखा है.
बता दें कि सपा में मची रार के बीच सुनील सिंह ने दावा किया था कि उनकी मुलायम सिंह यादव से कई बार मुलाकात हो चुकी है. मुलायम सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह यादव लोकदल के पुराने नेता हैं. उनसे हमारा लगाव बहुत पुराना है. लोकदल का हर कार्यकर्ता चाहता है मुलायम सिंह लोकदल के साथ आएं.हालाँकि फ़िलहाल मुलायम सिंह सपा के संरक्षक हैं.
संबंधित खबरों को पढने के लिए निचे क्लिक करे-
आज मेरठ में गरजेंगे PM मोदी, तो राजनाथ, अखिलेश और मायावती भी करेंगे रैलियां
BJP मंत्री का कॉन्ट्रोवर्सियल स्टेटमेंट : प्रियंका को पुरानी फाइल की तरह इस्तेमाल कर रही कांग्रेस