इयररिंग्स फैशन का एक खास हिस्सा होते है, बिना इयररिंग्स के कभी-भी कोई भी फैशन पूरा नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ लड़कियों को ये समझ नहीं आता है कि, कौन-सी ड्रेस के साथ कौन-से इयररिंग्स पहने, इसलिए आज हम आपको कुछ इयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके कन्फ्यूज़न को दूर कर सकते है.
1- अगर आप क्लासी लुक पाना चाहती है तो इसके लिए ब्लू स्टोन के साथ ये मल्टी-चेन ईयररिंग्स कैरी करे, ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते है, आप चाहे तो इसमें से ब्लू स्टड को अलग भी कर सकते है.
2- अगर आप लहंगे या साड़ी के साथ ईयररिंग्स पहनना चाहती है तो इसके साथ राउंड डिज़ाइन में मल्टी-चेन डिटेलिंग वाले इयररिंग्स पहने, ये आपको ट्रेडिशनल लुक देंगे.
3- आजकल फैदर ईयररिंग्स बहुत ट्रेंड में चल रहे है, लेकिन अगर आपकी फैदर इयररिंग्स में मल्टी-चेन लगी हो तो लुक और भी खास हो जाता है.
4- जिन लड़कियों के कान में बहुत से पियर्सिंग हो तो उन्हें हमेशा मल्टी-चेन ईयररिंग्स कैरी करने चाहिए, इसमें छोटे-छोटे स्टोन्स लगे रहते है और पीछे दोनों तरफ से चेन लगी होती है, ये किसी भी पार्टी में आपको खास लुक दे सकते है.