दिनों दिन बढ़ती जा रही जुर्म और घटनाओं की वारदात आज लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है, हर दिन कही न कही से कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो रूह को पूरी तरह से हिला देती है. कभी कहीं से किसी के मौत की खबर तो कभी भीषण हादसों ने लोगों के दिल और दिमाग में कोहराम पैदा कर दिया है. जिसके बाद से लोगों के दिलों में इस बात को लेकर और भी डर बढ़ चुका है कि क्या अब अपने घरों में रहना सेफ है भी या नहीं, वहीं बीते मंगलवार यानी 19 मई 2020 की रात को सैन होज़े फायर डिपार्टमेंट के हिल्सडेल और हिलकैप एवेन्यू के किनारे भीषण आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण आग की खबर सुनते ही तुरंत बचाव दल अग्निशमन दल वहां पहुंच गए और घटना को काबू में कर लिया, लेकिन बचावकर्ता दल ने कहा की कई कारों और पोर्टा-पोटी भी इस आग का शिकार हो चुके है,
जानकारी के लिए हम बता दें कि आग की लपटों ने बिजली की सारी लाइनों को जला दिया, लेकिन इससे पहले कि वे किसी भी निवासियों को घायल करती या फिर किसी की जान जाती उससे पहले ही घटना पर काबू पा लिया गया.
2nd alarm fire at corner of hillsdale and hillcap ave. Fire crews arrived on scene of a large exterior yard fire involving multiple autos and porta potty. Fire burned down power lines. Crews established defensive positions with master streams. Fire under control, no injuries pic.twitter.com/5IPYdixoq0
San Jose Fire Dept. May 20, 2020
श्रेडर, रेयान कोर्टर की 5वीं पार्टी के लिए हुआ नामांकन
ईस्ट अरोरा में पटरी से उतरी ट्रेन, दुर्घटना का कारण जानने में जुटी टीम