जूड़ा हो या फिशटेल ब्रेड बॉबी पिन्स (Bobby Pins Hacks) का आपने कई हेयरस्टाइल में इस्तेमाल किया होगा. इससे आपका हेयरस्टाइल की खूबसूरती बनाए और लंबे वक्त तक इन्हें परफेक्ट शेप में रखने के लिए ये काफी जरूरी होती है. ये आपके बालों को सुंदर दिखाते हैं, इसलिए ये हर लड़की के पास जरूर मौजूद होते हैं. इसके बिना कोई हेयरस्टाइल सोचना भी मुश्किल होगा. लेकिन बालों की जगह कुछ और चीज़ों में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप चाहे नेल आर्ट करना हो या आईलाइनर लगाना, इससे आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं. जानिए इसके कुछ टिप्स.
* नेल आर्ट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इसकी मदद से आप पोल्का डॉट्स वाले नेल आर्ट बना सकती हैं. इसके लिए नेल पेंट लगाने के बाद एक बॉबी पिन लें और इसके टिप को नेल पेंट में हल्का डुबोकर नाखूनों पर पोल्का डॉट्स बनाएं.
* आईलाइनर लगाना थोड़ा मुश्किल काम होता है. लेकिन बॉबी पिन्स आपकी ये परेशानी दूर करने में मदद करेगी. एक बस बॉबी पिन लें और इसके टिप पर आईलाइनर लगाएं. अब इससे आप किनारों पर विंग्ड बनाएं और फिर आईलाइनर से इसे पूरा करके अपना लुक कम्प्लीट करें.
* आपकी बेल्ट कई बार किनारे से ढीली हो जाती है. इससे आपका लुक खराब नजर आता है. अगर आपके साथ ऐसा हो, तो इन पिन्स की मदद लें. इसे इन पिन्स से फिक्स कर लें. ये न ही ढीली होगी न लटकेगी और आपको मिलेगा परफेक्ट लुक.
* इससे आप अपना खुद का खूबसूरत नेकपीस तैयार कर सकती हैं. इसके लिए बस कुछ बॉबी पिन्स लें और इन्हें पहले कलर कर लें. अब एक धागे में इन्हें एक-एक कर के डालें और फिर धागे में गांठ लगाकर फिक्स कर लें. आपका ट्रेंडी नेकपीस तैयार है.
* अगर आपको भी पढ़ना पसंद है, तो अब बुकमार्क पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बॉबी पिन्स को आप बुकमार्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इतना ही नहीं, इसे आप अपने छोटे-छोटे जरूरी पेपर या पैसों को एक साथ पिनअप करने के लिए भी कर सकती हैं.
चेहरे पर हो रहे गड्ढे तो चन्दन और गुलाबजल करेगा काम