भोपाल : मुंबई से भोपाल आने वाले एक विमान में मौजूद कुछ यात्रियों ने इसलिये हंगामा खड़ा कर दिया क्योंकि ये यात्री अपने कुछ साथियों के लिये विमान को उड़ान भरने से रोकना चाह रहे थे। हालांकि अधिकारियों ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन यात्री अपनी बात पर अड़े रहे और हंगामा मचा दिया।
आखिरकार विमान को निर्धारित समय से देर तक मुंबई में ही रोकना पड़ा। मामला जेट एयरवेज की फ्लाइट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि विमान को सुबह 5.55 मिनट पर भोपाल के लिये उड़ान भरना था। जैसे ही विमान उड़ान भरने के लिये तैयार हुआ, अंदर पहले से ही मौजूद कुछ यात्रियों ने विमान को उड़ान भरने के लिये इसलिये रोकना चाहा क्योंकि उनके साथी भी भोपाल आने वाले थे।
बताया जाता है कि यात्रियों के कहने पर विमान को रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों ने नियमों के विरूद्ध विमान को रोका रखा, उनकी पहुंच दूर तक थी वहीं वे किसी शादी में शामिल होने के लिये जा रहे थे। हालांकि जेट एयरवेज प्रबंधन ने तकनीकी खराबी के कारण विमान को रोकने की बात कही है।