मुंबई: इन दिनों मुंबई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जी दरअसल यह वीडियो मुंबई के घाटकोपर इलाके का है। यह वीडियो इस समय तेजी से छाया हुआ है और सभी को हैरान कर रहा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में घाटकोपर इलाके में पार्किंग में खड़ी एक कार देखते ही देखते जमीन के अंदर धंसकर पानी में समा गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में पहले एक कुआं था जिसे ढंक कर पार्किंग बना दी गई थी। वहीँ भारी बारिश के कारण यहां की जमीन कमजोर हो गई और इसके ऊपर खड़ी कार पानी में डूब गई।
Scary visuals from Mumbai's Ghatkoper area where a car drowned in few seconds. pic.twitter.com/BFlqcaKQBo
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) June 13, 2021
इस समय सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में कार का बोनट और सामने का पहिया पहले सिंकहोल में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। वही इसके बाद कार का पिछला हिस्सा भी उसमें समा जाता है। अंत में पूरी कार सिंकहोल में समा जाती है। आपको बता दें कि मुंबई के घाटकोपर इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी मानसूनी बारिश हो रही थी। यहाँ बारिश तेज होने की वजह से जमीन धंस गई जिसके बाद यहां खड़ी एक कार पानी में डूब गई।
#WATCH | A crane pulls out a car that sunk in a sinkhole in Mumbai's Ghatkopar#Maharashtra pic.twitter.com/ZFn0ODsUu9
— ANI (@ANI) June 13, 2021
इस पूरे मामले को घाटकोपर वेस्ट के रामनिवास सोसायटी की बताया जा रहा है। जिनकी कार डूबी है उनका नाम पंकज मेहता बताया जा रहा है। इस पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि कारजब डूबी तो कार में कोई मौजूद नहीं था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीएमसी का कहना है कि, ''इस घटना का बीएमसी से कोई संबंध नही है क्योंकि वो जमीन सोसायटी की थी और कुंए को आरसीसी के जरिये आधा ढककर इलाके को पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, जो आज धंस गई और वहां पार्क की गई कार उसमें डूब गई।''
किसान ने कोरोना टेस्ट करवाने से किया मना तो बीच बाजार पुलिस ने कर दी पिटाई
यह है विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का अहम कारण
नागपुर: 7 साल की बच्ची को टॉयलेट में ले गया दरिंदा और लूट ली आबरू