मुंबई टो कार मामले में नया मोड़, सामने आया दूसरा वीडियो

मुंबई टो कार मामले में नया मोड़, सामने आया दूसरा वीडियो
Share:

मुंबई. मुंबई में कार में बच्चे को दूध पिला रही महिला की गाड़ी ट्रैफिक पुलिस द्वारा खींच ले जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस घटना का अब दूसरा वीडियो सामने आया है. वायरल हुए इस दूसरे वीडियो में बच्चा कार से बाहर है. इस नए वीडियो में पुलिस कार को ले जाने से पहले महिला को बाहर निकलने के लिए कह रही है. 

ऐसे में महिला भी कटघरे में आ गई है. इस मामले में शनिवार को ही एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. नए वीडियो में पुलिस कार्रवाई से पहले बच्चा कार से बाहर एक व्यक्ति की गोद में दिख रहा है. बताया जा रहा कि वीडियो में दिख रहा शख्स दरअसल बच्चे का पिता है. नया वीडियो सामने आने के बाद पूरी कहानी ही बदल गई है.

बता दें कि ये मामला उस वक्त सामने आया जब एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गया. मलाड में शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की घटना है. इस वीडियो में मुंबई की ट्रैफिक पुलिस एक कार को टो करते हुए ले जा रही है. टो करते समय कार में एक महिला अपने सात महीने के बच्चे के साथ रो-रो कर पुलिस से गुहार लगा रही है कि पुलिस कार को रोक दे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. 

पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति और बच्चे के साथ किसी काम से मलाड गई थी. महिला के पति ने व्यस्त एसवी रोड पर कार खड़ी कर दी. कार की वजह से यातायात बाधित हो रहा था. इस पर ट्रैफिक पुलिस क्रेन के साथ मौके पर पहुंची. जैसे ही वैन कार को ले जाने वाली थी, महिला बच्चे के साथ कार में जाकर बैठ गई. पुलिस ने उससे बाहर आने का अनुरोध किया.

मुंबई के अलावा इन जगहों पर होगा 'रशियन फिल्म फेस्ट‍िवल'

चक्रपाणी खरीदेंगी दाऊद की होटल, कल होगी नीलामी

हाथो में हाथ डाले 'RED HOT' लुक में नजर आए विराट-अनुष्का

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -